¡Sorpréndeme!

Xi Jinping ने आगे बढ़कर PM Modi मिलाया हाथ, Congress और Owaisi ने दिलाई Galwan की याद | G-20 Summit

2022-11-16 7 Dailymotion

PM Modi Xi Jinping Bali: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और शी जिनपिंग (Xi Jinping) के बीच इंडोनेशिया (Indonesia) के बाली में मुलाकात हुई है। ये मुलाकात औपचारिक नहीं है, बल्कि डिनर के दौरान हुई है।जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी (PM Modi) को देख कर जिनपिंग उनके पास आए, जिसके बाद मोदी ने भी आगे बढ़ कर उनसे हाथ मिलाया। इस बीच भारत में इस मुलाकात पर राजनीति गर्म हो गई है। कांग्रेस (Congress) ने गलवान (Galwan) के शहीदों के नाम की सूची जारी कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है तो वही असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भी अपने अंदाज में इस मुलाकात पर तंज कसा है।